देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल-बोहरा
बीकानेर. सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता एवं अखंडता के प्रतीक हैं। पटेल ने देश को उस समय एक करने का काम किया, जब यह देश रियासतों एवं रजवाड्रों का कारण सर्वाधिक बिखरा हुआ था। ये बात मुख्य अतिथि लीलाधर बोहरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जिला कलक्टार कार्यालय ने कही। अवसर था कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार से वित्त पोषित एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संस्थान सभागार में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्टीय एकता दोड़ एवं एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने बताया कि आजादी प्राप्ति का समय बहुत ही कठिन समय था। तत्तकालीन परिस्थितियों में सरदार पटेल ने अपने प्रबंधकीय गुण एवं निर्णय क्षमाता का परिचय देकर देश को एकता के धागे में पिरोया।
विशिष्ठ अतिथि स्थानीय पार्षद अनुपसिंह ने बताया कि पूरे देश में आज के दिन सरदार पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम भी देश की एकता के लिए पूर्ण समर्पित रहें।
संस्थान के निदेश ओमप्रकाश सुथार ने कहा कि भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम देश की अनेकताओं को एकता में जोडे रखने का मुख्यम आधार बन रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए कहा कि सरदार पटेल द्वारा एकता का जो पाठ पढ़ाया गया है उसे हमें याद रखना होगा क्योंकि वर्तमान में भी कई बाहरी एवं अंदर की ताकते हमारे देश को तोड़ने का काम कर रही हैं। इनसे हमें एक होकर बचना होगा।
कार्यक्रम के पूर्व में गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी में जिनकी जाने चली गई, उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर अतिथिगणों द्वारा हरी झण्डी दिखार एकता दौड़ को रवाना किया गया। इससे पूर्व एकता शपथ भी दिलाई गई।
यह एकता दौड़ स्थानीय जूनागढ़ के आगे से पब्लिक पार्क होते हुए वापिस कार्यालय परिसर पहुंची।
सहायक कार्यक्रम अधिकारी तलत रियाज़, उमाशंकर आचार्य, श्रीमोहन आचार्य, विष्णुदत्त मारू एवं संस्थान के संदर्भ व्यक्तियों की महत्ती भूमिका रही।