आर डी 860 पर बरसलपुर ब्रांच के सामान्तर सड़क की चौड़ाई का काम हुआ शुरू. सड़क निर्माण पर 24 करोड़ रूपये होंगे खर्च.




बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत बरसलपुर ब्रांच के समांतर 0 से 48 किलोमीटर तक सड़क के नवीनीकरण, चौड़ाई कार्य का आरडी-860 पर शुभारंभ किया। इस कार्य पर 24 करोड़ की राशि से खर्च की जायेगी और यह रोड 10 माह में बनकर तैयार हो जायेगी।  
ऊर्जा मंत्री भाटी ने क्षेत्र की विद्युत समस्या का समाधान करने की घोषणा की और और कहा कि आर डी 710 (सूरासर) स्थित 132 के वी जी एस एस से नई 33 के वी लाइन खींचकर आर डी 820, आन्नासागर और आर डी 860 इन तीनों जी एस एस से बज्जू से हटाकर नई विद्युत लाइन से जोेड़ा जायेगा। साथ ही उन्हांेने आर डी 860 व माणकासर जी एस एस पर पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने की भी घोषणा की। ये पॉवर ट्रांसफार्मर आगामी 10 दिनों में अंदर लगा दिए जायेंगे। उन्होंने आर डी 860 की आबादी क्षेत्र में विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर आगामी 3 दिन में लगाने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम बी आर के रंजन को दिए।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में पहले जहां एक भी गवर्नमेंट कॉलेज नहीं था, अब पांच राजकीय कॉलेज शुरू हो गए हैं। इसमें कोलायत की कन्या कॉलेज भी शामिल है। कन्या कॉलेज खुलने से हमारी बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर,डॉक्टर और प्रशासनिक सेवा के उच्च पदों पर पहुंचेगी। उन्होंने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि दंतोर से भूरासर, भूरासर से बरसलपुर, बरसलपुर से राववाला, राववाला से रणजीतपुरा और रणजीतपुरा से गज्जेवाला की रोड बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के विकास के संबंध में जो भी मांग की है, उनपर कार्यवाही की जायेगी।    
इस असवर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने आरडी 860 पर पर 10 लाख रूपये देने की घोषणा की और कहा कि गांवों के विकास के लिए कोईकौर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। पूर्व प्रधान कोलायत गणपत राम ने कहा कि  कोलायत विधानसभा क्षेत्र पिछड़े विधानसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था, परंतु जब से हमारे यहां से भंवर सिंह भाटी मंत्री  बने है, यह क्षेत्र लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है। हमें इस विकास की गति को बाधित नहीं होने देना है।
इस अवसर पर हुकमाराम विशनोई, बज्जू सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, श्यामसिंह भाटी ,पूर्व प्रधान गणपतराम खीचड़, झंवरलाल सेठिया ,जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, गनपत राम सीगड़ ने भी विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर बाबुलाल बेनीवाल, मोडायत सरपंच ओमप्रकाश खीचड़, शफी खा, यारू खा, बांगडसर करणाराम मेघवाल, उपप्रधान राजाराम भादू, जगमलराम खीचड़, रामनिवास खीचड़, डूंगरराम धतरवाल,सुरेश तेतरवाल,सहीराम गोदारा, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम बी आर के रंजन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता संजय चौधरी, उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, विकास अधिकारी अमरसिंह बीका, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामगोपाल शर्मा,अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

2022-10-23 08:07:15