बीकानेर। श्री चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रॉमा सेंटर टीम ने प्रभारी डॉ. बी एल खजोटिया के नेतृत्व में पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में कानि. चालको को दुर्घटना में आपातकालीन उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया ।
अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी एल खजोटिया ने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में वाहन चालकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना के एक घंटे के भीतर आपातकालीन उपचार देकर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है । उन्होंने कहा कि दुर्घटना में सिर, हृदय, चेस्ट, रीढ़ की हड्डी का नुकसान होने की आशंका रहती है । ऐसी स्थिति में समुचित सावधानी और प्राथमिक उपचार से रोगी की जान बचाई जा सकती है ।
डॉ. खजोटिया ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित के हृदय की धड़कनों को चालू करने के लिए सी पी आर पद्धति की जानकारी दी गई । जिसमे कृत्रिम सांस देने के तरीके बताए गए । प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस मोटर ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट प्रताप सिंह डूडी, ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ.एल के कपिल, रेजिडेंट चिकित्सक डॉ.मनीष लांबा, नर्सिंग ऑफिसर मेवासिंह शामिल थे