जज़्बा फाउन्डेशन ने मनाया तालीम का जश्न-150 से ज़्यादा होनहारों का हुआ सम्मान।
जयपुर। कोई बच्ची आईएएस बनना चाहती है तो किसी को इंजीनियर बनना है। अब्बा की एक छोटी सी दुकान है। लेकिन बड़ी मुश्किल से घर चला पाते है। ख्वाब है की बेटी कलेक्टर बन जाए तो ज़िन्दगी का ख्वाब पूरा हो जाए। इसी सोच के साथ हर रोज़ काम पर निकलते है। ऐसे बहुत से ख्वाब और जज़्बो के साथ आज मुलाकात हुई बहुत से माँ-बाप से जिनके बच्चों ने इस वर्ष 10वी और 12 वी में95 प्रतीशत अंक से ज्यादा प्राप्त किए। मौका था जज़्बा फाउंडेशन के जश्ने तालीम 2022 का जिसका आज जयपुर के हज हाउस में आयोजन हुआ। इसमें अल्पसंख्यक समाज के 150 से ज्यादा प्रतिभावन छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इस दौरान छात्रो ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया चैनल हैड जगदीश चन्द्रा, हज कमेटी के चेयरमैन अमीन काग़जी, वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, एसीपी, अशोक नगर, सोहेल रज़ा सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरक़त की। इस मौक़े पर जगदीश चन्द्रा ने बच्चों को मुबारकबाद दी। अमीन कागज़ी ने छात्रों के माता पिता की बधाई देते हुए कहा की राज्य सरकार एजुकेशन के लिए लगातार प्रयासरत है। जज़्बा फाउंडेशन की फाउंडर और महिला प्रदेश कांग्रेस की महासचिव अरूब अब्दुल अजीज ने कहा की जज़्बा फाउंडेशन की शुरुआत कोरोना काल में की गयी थी। कोरोना के बाद से ही जज़्बा फाउंडेशन एजुकेशन सेक्टर में लगातार कार्य कर रहा है। चाइल्ड एजुकेशन और बेटियों की एजुकेशन के लिए आगे भी प्रयास करते रहेंगे।
2022-10-17 11:56:54