स्व. त्रिलोकीनाथ मित्तल की चतुर्थ पुण्यतिथि-छात्रों ने पोस्टर्स बना कर दिया सड़क सुरक्षा का सन्देश.




बीकानेर। श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूर्व संरक्षक श्री त्रिलोकीनाथ मित्तल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सुरक्षित यातायात-सुरक्षित जीवन विषय पर न्यू सेण्टपॉल एवं संवित् शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सारगर्भित पोस्टर्स बनाये गये। इन पोस्टर्स को विद्यालय में प्रदर्शित भी किया गया तथा विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि विद्यार्थियों में सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी मौलिकता का प्रदर्शन करते हुए स्लोगन और चित्रों के माध्यम से यातायात सुरक्षा का सन्देश प्रदान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के दिनेश मित्तल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये चित्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता आवश्यक है। इससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। डा. अभय सिंह ने कहा कि हमें जीवन में प्रत्येक स्तर पर नियमानुसार ही कार्य करना चाहिए। जैसे ही हम नियम विरूद्ध कार्य करते हैं हमें नुकसान उठाना पड़ता है। सड़क पर चलने के भी कुछ नियम हैं जिनका हमें सड़क पर चलते समय पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। मनीषा सिन्हा ने कहा कि गलत दिशा में वाहन या चलने से, लापरवाही से वाहन चलाने से, यातायात के नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इन सड़क दुर्घटनाओं से अनेक बार जीवन से हाथ धोना पड़ता है या फिर स्थाई रूप से विकलांगता आ जाती है। जिसकी भरपाई का कोई विकल्प नहीं है। अतः हमें सड़क पर चलते समय नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिये। रामचन्द्र मुलू ने कहा कि सावधानी की बचाव है, दुर्घटना से देर भली। कार्यक्रम में शाला स्टाफ विशी, मधु माथुर, वीणा सक्सेना, विक्रम राठौड़, मीतू शर्मा, दीपक शर्मा, के.सी. टाक, हंसराज रावत, स्निगधा शर्मा, सुनीता सोढ़ा, शक्ति बिश्नोई का सहयोग प्राप्त हुआ।  
ये विद्यार्थी हुए पुरस्कृत -
जयवर्द्धन, जीविका, सिद्धि कंवर, गुजन रामावत, आशा कंवर, समीर खान, लक्ष्य नोवाल, यशस्वी राजपुरोहित, परी पुरी, रविन्द्र सिंह, हर्षिता बिश्नोई, भानुप्रिया, रिया राजपुरोहित तथा हुमा खान। इनके अलावा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।  

2022-10-17 10:24:03