पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण.




बीकानेर। कृषि विज्ञान केंद्र, चांदगोठी पर आज पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल कस्वा, सांसद चूरु ने की। इस कार्यक्रम के तहत मेला ग्राउंड आईएआरआई,  पूसा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसका प्रसारण सभी 732 कृषि विज्ञान केंद्र,  75 आईसीआर संस्थान, 75  राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय, 62 पीएम किसान केंद्र,  50000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों तथा दो लाख सामुदायिक सेवा केंद्र  द्वारा सजीव चित्रण किया गया  इस अवसर पर प्रधानमंत्री पीएम किसान  फ्लैगशिप योजना के तहत  16000 करोड रुपए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 12वीं  किस्त के रूप में  किसानों को जारी किया। इस कार्यक्रम के तहत चुरू जिले के 120 प्रगतिशील किसानो का दल दो बसों द्वारा  पीएम किसान सम्मेलन में भागीदारी हेतु डॉ राजेश शिवरान , वरिस्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष  के साथ दिल्ली गए है। कृषि विज्ञान केंद्र चांदगोठी पर इस कार्यक्रम के तहत करीब 100 किसानों ने भाग लिया वेब लाइव प्रसारण  देखा।
इस कार्यक्रम में  डॉ ए. आर. नकवी अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, चांदगोठी, डॉ विष्णु अग्रवाल, सहायक आचार्य, डॉ. अदिति गुप्ता, विषय वस्तु विशेषज्ञ संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

2022-10-17 10:19:33