*आज की बड़ी ख़बरें*
*आज की बड़ी ख़बरें*
🔸देश को पहली स्वेदशी अल्युमीनियम की रेलगाड़ी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
🔸कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 40 पोलिंग स्टेशन के 68 बूथों पर आज होगा मतदान।
🔸मल्लिकार्जुन खरगे बोले-अगर मैं अध्यक्ष बनता हूं तो गांधी परिवार से कोई सलाह लेने में शर्म नहीं करुंगा।
🔸शशि थरूर बोले-कांग्रेस में विकेंद्रित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सारे फैसले दिल्ली से ही न लिए जाएं।
🔸गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं बनेगा, कहने के लिए हिम्मत चाहिए, वोटिंग से पहले बोले अशोक गहलोत
🔸मध्य प्रदेश में हिंदी में शुरू हुई MBBS की पढ़ाई, पीएम मोदी बोले-मेडिकल क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव।
🔸यूक्रेन के पास रूसी सेना के कैंप पर आतंकी हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग में 11 सैनिकों की मौत।
🔸कर्नाटक:भारत जोड़ो यात्रा में शामिल 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, वर्कर्स का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी।
🔸अमेरिकी अखबार में भारत के मंत्री-अधिकारियों के खिलाफ छपा विज्ञापन:निर्मला सीतारमण समेत 11 नाम, लिखा-इन्होंने भारत को निवेश के लिए अनसेफ बनाया।
🔸तमिलनाडु से टेरर फंडिंग जुटाने में लगा आतंकी संगठन लिट्टे:कई जगह हथियारों की अवैध फैक्ट्री बनाई; NIA को मिले अहम सबूत।
🔸पीएम लिज ट्रस की कुर्सी पर गहराया संकट, ऋषि सुनक पर सटोरियों का दांव, हो सकती है वापसी।
🔸शराब घोटाले में आज सिसोदिया से पूछताछ, CBI ने सुबह 11 बजे ऑफिस बुलाया।
🔸दिल्ली में बजरंग दल और RSS से जुड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या के बाद भारी बवाल, आरोपियों के लिए फांसी की मांग।
🔸यह रिश्ता क्या कहलाता है और बिग बॉस फेम वैशाली ठक्कर ने की आत्महत्या, प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने।
🔸आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 12 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट।
🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हुआ मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह।
🔹WC मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, शमी का खेलना लगभग तय।
🔹वर्ल्ड कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर:नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया, ऑलराउंडर्स ने पलटा पासा।
🔹नीदरलैंड ने UAE को 3 विकेट से दी मात:टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में बास डी लीडे बने प्लेयर ऑफ द मैच।