*आज की बड़ी ख़बरें*




 
 

1-75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां राष्ट्र को समर्पित, PM बोले- देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य  का साक्षी।


2-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूपीआई अपने तरह की दुनिया की पहली टेक्नोलॉजी है। आज भारत में आप इसे शहर से लेकर गांव तक शोरूम हो या सब्जी       का ठेला हर जगह देख सकते हैं। डिजिटल बैंकिंग ने आज वित्तीय लेनदेन को पीछे छोड़ दिया है। 

3-दुनिया में हो रही डिजिटल इंडिया की तारीफ, पीएम मोदी ने कहा-इसका श्रेय देश के गरीबों को जाता है। 

4-अब हिन्दी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह ने MBBS कोर्स की हिंदी किताब का किया विमोचन। 

5-देश में पहली बार हिन्दी में डॉक्टरी की पढ़ाई, अमित शाह बोले- शिवराज ने मोदी की इच्छा पूरी की, इससे देश में क्रांति आएगी। 

6-ED अपने फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र, राजनीतिक इस्तेमाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब। 

7-रुपये की बदहाली पर वित्त मंत्री ने दिया गजब का तर्क! बोलीं- रुपया कमजोर नहीं हो रहा, इसे ऐसे देखें कि डॉलर मजबूत हो रहा। 

8-धारा 370 को धराशायी कर दिया, जो कहा वो करके दिखाया। दिल्ली BJP के पंच परमेश्वर सम्मेलन में बोले जेपी नड्डा। 

9-कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हुआ हादसा, करंट लगने से चार लोग घायल, पार्टी ने कियाआर्थिक मदद का एलान। 

10-हिमाचल: भारत जोडों यात्रा के कारण राहुल का आना मुश्किल, चंबा, कांगड़ा, शिमला, मंडी में होंगी प्रियंका की रैलियां। 

11-मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए CBI ने भेजा समन, दिल्ली में कल 11 बजे होगी पूछताछ। 

12-वसुंधरा राजे का जयपुर के सेंट्रल पार्क में अनोखा अंदाज, इशारों में CM गहलोत को लिया निशाने पर। 

13-ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट हुआ बरामद। 

14-चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन आज से, चिनफिंग को तीसरा कार्यकाल मिलना लगभग तय। 

15-टी20 विश्व कप के पहले मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशियाई चैंपियन श्रीलंका को 55 रन से हराया।

2022-10-16 11:56:58