रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। 90 लोगों ने किया रक्तदान।
बीकानेर। राजस्थान पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जयकिशन गोम्बर ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि सरबंस दानियां ग्रुप बीकानेर मरूधरा ब्लड हेल्प लाइन, अखिल भारतीय युवा महासभा, पंजाबी महासभा, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा तथा इंडियन रेडक्रास सोसायटी बीकानेर के सयुंक्त तत्वावधान मे रविवार की सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक पंचायत धर्मशाला रथखाना मे रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें युवाओं, महिलाओं तथा पुरूषों द्वारा रक्तदान किया गया।
शिविर का उद्घाटन समाज के बुजुर्ग भगवान दास चांदना,पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग, राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पाहुजा, इंडियन रेडक्रास सोसायटी उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर मालावत तथा सचिव विजय खत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पीबीएम अस्पताल ब्लड बैंक के डॉक्टर कालू राम ने रक्तदान की महत्वता बताई। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव विजय खत्री ने स्वच्छता व हाईजीन की महत्वता बताने के साथ हाईजीन किट जिसमें सेनट्रीपेड, विभिन्न साबुन ,ब्रुश, टूथपेस्ट, रेजर इत्यादि सभी रक्त दाताओं को तथा रक्तदान कार्यक्रम में सम्मलित लोंगो को भेंट किये।
जयकिशन गोम्बर ने बताया कि पंजाबी समाज भविष्य मे आगे भी सामाजिक गतिविधियां आयोजित करता रहेगा।
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल पाहूजा ने इस अवसर पर अपने समाज के लोगों से रक्तदान के लिए आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान एक नेक काम है और हमारी समृद्ध संस्कृति और सेवा और सहयोग की पंरपरा को देखते हुए रक्तदान आवश्यक है। युवा मातृ शक्ति से डॉ.श्रीमती विमला डुकवाल, प्रीति खत्री, आशू सोबत, गुन्जन गौम्बर, एक्ता स्वामी, युवाओं में शेखर इच्छपुल्यानी ,विक्रम इच्छपुल्यानी ,भरत तंवर सहित अनेक पंजाबी समाज के लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर पधारे बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने अपने संबोधन मे रक्तदान को महान कार्य और समाज सेवा बताया। कहां एक यूनिट ब्लड किसी की ज़िंदगी बचाने के लिए काफी है।
आये सभी मेहमानों का मोहम्मद शाकिर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।