पीबीएम अस्पताल में दूरबीन द्वारा गर्भाशय निकालने की प्रक्रिया पर कार्यशाला में तीन सफल ऑपरेशन.




बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा पीबीएम अस्पताल में दूरबीन द्वारा गर्भाशय निकालने की प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती संतोष खजोटिया ने बताया कि कार्यशाला में एम्स जोधपुर के डॉ. शशांक शेखर ने दूरबीन द्वारा गर्भाशय निकालने की तकनीक, सुविधाओ, ऑपरेशन की प्रक्रिया साझा की। कार्यशाला में गर्भाशय के तीन सफल ऑपरेशन किए गए। डॉ.श्रीमती खजोटिया ने बताया कि इस कार्यशाला से चिकित्सा विद्यार्थियों को इस तकनीक को सीखने का अवसर मिला, जिससे भविष्य में आम आवाम के लिए इस तकनीक का प्रयोग किया जा सकेगा। कार्यशाला में डॉ.कमलेश यादव, डॉ. स्वाति कोचर, डॉ.मोनिका सोनी सहित विभाग के फैकल्टी सदस्य एवं रेजिडेंट्स ने इस तकनीक पर चर्चा की। डॉ. खजोटिया ने बताया कि एनेस्थीसिया विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. अनीता पारीक, डॉ. विशाल देवड़ा सहित ओ टी ब्लॉक स्टाफ के सक्रिय सहयोग से कार्यशाला यादगार रही।

2022-10-16 10:02:35