महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपो का शुभारंभ।




बीकानेर।  महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बीकानेर के ऋषभ गार्डन में दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपो का शुभारंभ पार्षद सुमन छाजेड़,डॉ नीलम भार्गव,समाजसेविका मंजू नौलखा व कंचन राठी ने फीता काटकर किया। इस दौरान अतिथियों ने महिला स्वरोजगार के लिये की जा रही इस पहल की सराहना की। साथ ही महिलाओं के बनाएं उत्पादों की प्रशंसा की। आयोजक राखी चोरडिया ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों को बताया कि महिलाओं  की जागृति व उनको व्यवसायिक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्स्पो लगाई गई है। जिसमें क्लॉथिंग एसेसरीज ज्वेलरी होम डेकोर फूड आइटम हैंडीक्राफ्ट की लगभग 40 स्टॉल लगाई है। इसमें बीकानेर के साथ-साथ अहमदाबाद जयपुर जोधपुर चंडीगढ़ दिल्ली से भी कई विक्रेता है यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध करवा रहे है।

2022-10-15 04:55:07