हर जिले में बनेंगे फिटनेस सेंटर और जिम। राजस्थान सरकार ने 35 करोड़ किए स्वीकृत।
जयपुर। राज्य के हर जिले में फिटनेस सेंटर और जिम बनेंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार ने 35 करोड़ स्वीकृत किये हैं। प्रस्ताव के अनुसार, एसएमएस स्टेडियम जयपुर, बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर और शेष पांच संभागों अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा में 32.50 करोड़ रूपए की लागत से स्टेट ऑफ द आर्ट जिम एंड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। साथ ही, सभी जिला मुख्यालयों पर कुल 2.50 करोड़ की लागत से ओपन जिम की स्थापना की जाएगी।