एसवाईएल को लेकर खत्म हुई हरियाणा-पंजाब की मीटिंग। उम्मीदों को आज फिर से लगा बड़ा झटका।




चंडीगढ़। लंबे समय से सततुल यमुना लिंक नहर यानि एसवाईएल (SYL Metting) के पानी को लेकर लोग इंतजार कर रहे है। इन्हीं उम्मीदों को आज फिर से बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार  SYL के मुद्दे को लेकर हरियाणा-पंजाब के बीच हो रही मीटिंग खत्म हो चुकी है। 

बता दें कि आज SYL के मुद्दे को लेकर पंजाब (punjab) और हरियाणा (haryana) के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल  सहित दोनों राज्यों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में एसवाईएल (SYL) नहर के निर्माण को लेकर बातचीत सिरे नहीं चढ़ पाई। 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि एसवाईएल (SYL) नहर को लेकर हुई बैठक बेनतीजा रही और दोनों राज्यों में इस मुद्दे को लेकर कोई सहमति नहीं बनी हैं। सीएम ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशानुसार यह बैठक बुलाई थी और एसवाईएल (SYL) नहर हरियाणा (Haryana) की संजीवनी है और इसके पानी पर हमारा पूरा हक है। सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल (SYL) नहर के निर्माण के आदेश दिए हैं लेकिन पंजाब सरकार इन आदेशों को अनदेखा कर रही है।

2022-10-14 11:31:04