अगर बालिकाएं सशक्त होगी, तभी प्रदेश, देश का विकास संभव है- कास्टेबल शीतल योगी.
बीकानेर। इस आपाधापी के युग में सबसे पहली चीज है आत्मरक्षा। आत्मरक्षा प्रत्येक व्यक्ति का कर्म भी है और धर्म भी। विशेषकर बालिकाओं को अपनी स्वयं की रक्षा करना आना चाहिए। ये बात महिला कास्टेबल शीतल योगी ने नारी शक्ति वूमेन एम्पॉवर की बीकानेर शाखा की ओर से राजकीय बालिका विद्यालय गुरूद्वारा में बालिकाओं की सुरक्षा के लिये चलाएं जा रहे हिफाजत कार्यक्रम के तहत कहे। उन्होनें बताया कि इससे वे सभी स्थितियों में मजबूती के साथ खड़ी रह सकेंगी और अपनी स्वयं की रक्षा कर सकेंगी। अगर बालिकाएं सशक्त होगी, तभी प्रदेश, देश का विकास संभव है। आए दिन जो छेड़छाड़, घरेलू हिंसा के प्रकरण बनते हैं। उनमें कमी हो सके और महिलाएं सशक्त रूप से समाज में खड़ी होकर अपना नाम वह अपने परिवार का नाम गौरवान्वित कर सके। योगी ने बताया कि अपराधी उन्हीं बालिकाओं को शिकार बनाते हैं, जो आसान टारगेट होती हैं। ऐसे में जब भी सड़क पर चलें, सिपाही की तरह चलें। नीचे जमीन में सिर झुकाकर चलने की बजाय सतर्क और जागरूक दिखते हुए सामने देखते हुए चलें। अगर किसी इलाके के बारे में या रास्तों के बारे में नहीं जानतीं, तो अनजान लोगों के सामने यह बात उजागर न करें। उन्होंने सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग न करने की सलाह दी। ताकि फेक आईडी के चक्कर में आकर आप अपना जीवन खतरे में न डाले। योगी ने कहा अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी हो,तो तुरंत परिवार व पुलिस को इसकी इतला जरूर दें। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य शशि कटारिया,संगठन की प्रदेशाध्यक्ष मधु खत्री,सचिव मंजुषा भास्कर,सुषमा राय,सुजाता खत्री,शैफाली दाधीच आदि ने भी अपने विचार रखते हुए बालिकाओं को सतर्कत व सजग रहने की सलाह दी।