क़ुरआन के हिफ़्ज़ और तिलावत की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मौलाना मुजीबुर्रहमान क़ासमी रहे प्रथम।
बीकानेर। क़ुरआन के हिफ़्ज़ और तिलावत की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मौलाना मुजीबुर्रहमान क़ासमी रहे प्रथम।
बीकानेर: नई दिल्ली में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की जानिब से अखिल भारतीय प्रतियोगिता (मुसाबक़ा) हिफ़्ज़ और तिलावते क़ुरआने करीम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले मौलाना मुजीबुर्रहमान क़ासमी का इस्तक़बाल किया गया। जमीअत ओलमा-ए-हिन्द, बीकानेर के महासचिव मौलाना मुहम्मद इरशाद क़ासमी के मुताबिक़ हर साल की तरह इस साल भी ईरान की हुकूमत की ओर से आयोजित पवित्र क़ुरआन-ए-करीम की तिलावत और हिफ़्ज़ की 23वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता में जिला जोधपुर के भाप मदरसा के मुदर्रिस मौलाना मुजीबुर्रहमान क़ासमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो कि पूरे राजस्थान विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के लिए सौभाग्य की बात है। मौलाना मुजीबुर्रहमान के दिल्ली से बीकानेर वापसी पर जमीअत ओलमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं की तरफ से माला पहनाकर और प्रशंसा पत्र भेंट उनका इस्तक़बाल किया गया। इस मौक़े पर मौलाना अब्दुल कुद्दूस, हाफिज अजमल,हाफिज सलीम,हाफिज ज़ैनुल,हाफिज शहज़ाद,अनवर अमीर साहब,अब्दुल सत्तारजी,सैयद मंजूर जी, मोहम्मद इब्राहीम,अ.सलाम,जाकिर अली,मोहम्मद इशाक,मोहम्मद इमरान,मोहम्मद अय्यूब, साजिद अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।