डीएम और एसपी का गुजर रहा था काफिला, साइड देने के चक्कर में गड्‌ढे में पलटी ई-रिक्शा।




सीतापुर। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन के अफसरों की संवेदनहीनता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जिले के डीएम और एसपी का काफिला जहांगीराबाद चौराहे से निकल रहा है। इसी दौरान सामने से एक ई-रिक्शा साइड देने के चक्कर में पलट जाती है। इससे ई-रिक्शा में बैठी कई सवारियां नीचे दब जाती हैं। यह सबकुछ देखने के बाद भी अधिकारी अनदेखा करके निकल गए।

बता दें कि सीतापुर में लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारिश से जहांगीराबाद इलाके के सड़कों पर पानी भर गया है. सड़कों में गड्‌ढे होने की वजह से जलभराव भी हो गया है। सोमवार को डीएम अनुज सिंह और एसपी घुले सुशील चंद्रभान अपने काफिले के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले थे। सड़क से गुजर रहे अफसरों के काफिले को जगह देने के लिए चालक ने ई-रिक्शा बाईं तरफ मोड़ दिया। लेकिन गड्ढे के कारण ई-रिक्शा पलट गई। वीडियो में दिख रहा है कि जब ई-रिक्शा पलटी तो वहां से काफिले की गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन किसी भी अफसर ने गाड़ी को रोककर मदद की कोशिश नहीं की। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत ई-रिक्शे के नीचे आए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ई-रिक्शे में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

2022-10-12 02:28:43