मजदूर लेने आए लोगों से मारपीट: ढाई लाख कैश समेत एटीएम कार्ड और मोबाइल छीना, 3 आरोपी गिरफ्तार।
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र से गन्ना कटाई के लिए मजदूर लेने आए लोगों से मारपीट कर लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है। निंबोला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास ढाई लाख रूपए नकदी और 4 मोबाइल भी बरामद किए गए है। मामला निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुक्ता का है।
दरअसल, सांईनाथ मराठा निवासी जिला बीड़ महाराष्ट्र ने निंबोला थाने में शिकायत की थी कि मैं अपने साथियों मगन, गवली, भोला के साथ गन्ना कटाई के लिए 9 अक्टूबर को सुक्ता गांव में मजदूर लेने आया था। जहां गांव के ही ईश्वर बारेला और उसके साथ मौजूद मजदूरों से हम गन्ना कटाई के बारे में बात करने लगे। इस दौरान वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। सांईनाथ ने आगे बताया कि उन लोगों मारपीट करने के बाद 2 लाख 50 हजार नगद और महाराष्ट्र ग्रामीण बैक का एटीएम कार्ड और मोबाइल छीन लिया। निंबोला पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच टीम का गठन किया। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में निंबोला पुलिस ने मारपीट और रुपये छीनने वाले आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।