पूर्णिया एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर विजलेंस टीम का छापा। जिला पुलिस महकमे में हड़कम्प।।
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एसपी दयाशंकर के आवास सहित अन्य ठिकानों पर विजलेंस टीम की छापेमारी की जा रही है। इससे जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आईपीएस अधिकारी दयाशंकर पर भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि विजलेंस की टीम पूर्णिया और पटना सहित 7 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह से ही चल रही है। स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। एसपी दया शंकर ने बेहद कम समय में अवैध तरीके से करोड़ों की उगाही की। कुछ पुलिसकर्मियों की मदद से वो वसूली करवाते रहे और धनकुबेर बन गये।
एसपी दया शंकर (IPS) के साथ उनके करीबी बिल्डर, पुलिस अधिकारी व जवानों के यहां तलाशी में 14 लाख से ज्यादा नकद और 72 लाख के जेवरात मिले हैं। कई चारपहिया वाहन और संपत्ति के कागजात आदि भी बरामद किए गए हैं। एसपी पर बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। आईपीएस दया शंकर शेखपुरा के एसपी के अलावा जगदीशपुर के एसडीपीओ भी रहे हैं। स्पेशल विजिलेंस टीम के मुताबिक एसपी दया शंकर ने विभिन्न स्थानों पर तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के जरिए कई चल-अलच संपत्तियां अर्जित की। ये संपत्ति खुद उनके और आश्रितों के नाम पर खरीदी गई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार उनकी आय 1,09,47,691 रुपए पाई गई है, वहीं खर्च की गई रकम 72,73,418 रुपए आंकी गई है।