ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर में विस्फोट.




बीकानेर. पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में स्थित ICU में उस समय भगदड़ मच गई, जहां वहां ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर में विस्फोट हो गया। वहां भर्ती मरीजों के परिजन इस विस्फोट से इतना घबराए कि कोमा में भर्ती अपने मरीजों को छोड़कर बाहर भाग गए। कुछ ही देर में स्थिति सामान्य होने पर रोगियों की सुध ली गई । शुक्र रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई। घटना मंगलवार रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे की है। दरअसल, पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पहली मंजिल पर ICU बना हुआ है। यहां पर भर्ती एक रोगी को किसी जांच के लिए बाहर ले जाना था। ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहे इस मरीज को जांच के लिए बाहर ले जाने के लिए सिलेंडर बदला जा रहा था। आमतौर पर छोटे सिलेंडर पर रोगी को बाहर ले जाया जाता है। इसी छोटे सिलेंडर पर शिफ्ट करते वक्त अचानक विस्फोट हो गया। ये विस्फोट ऑक्सीजन के अनियंत्रित होकर बाहर निकलने और इसी कारण रेगुलेटर में विस्फोट होने से हुआ था। विस्फोट की आवाज तेज थी, रेगुलेटर सहित कुछ सामान भी विस्फोट से टूटकर इधर-उधर चला गया। जिससे वहां भर्ती मरीजों के कुछ परिजनों के चोट भी आई। तेज धमाका होने के कारण वहां भर्ती मरीजों के परिजनों में भगदड़ मच गई। जो मरीज होश में थे, वो भी भाग तो नहीं सके लेकिन काफी घबरा गए। परिजन अपने मरीजों को छोड़कर बाहर की ओर भागे। बाहर भर्ती मरीज भी दूसरी ओर भागने लगे। ICU के पास में भी दो वार्ड है। यहां भर्ती मरीज और उनके परिजन भी घबरा गए। थोड़ी ही देर में अस्पताल में ड्यूटी दे रहे रेजीडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मी मौके पर पहुंच गए। रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हौंसला रखते हुए स्थिति को संभाला और मरीजों को भी संभाला। इस दौरान किसी मरीज के कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं जिस मरीज को बाहर ले जाया जा रहा था, उसे भी सुरक्षित किया गया। घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

2022-10-11 11:15:40