मखमली आवाज़ों से शाम हुई सुरमई।
बीकानेर। स्वर श्रृंगार कला समिति द्वारा टाउन हॉल में गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 15 से 50 वर्ष तक की आयु के लोगों ने हिस्सा लिया। संस्था के अध्यक्ष पूनम मोदी ने बताया की सखी संस्कार म्यूजिक और आर्ट ग्रुप के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में गोल्डन वॉइस ऑफ़ बीकानेर का ख़िताब प्रथम शर्मा के नाम रहा। 15 से 30 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम शर्मा पहले, योगेश पुरोहित दुसरे और नितिन जोशी तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 31 से 50 आयु वर्ग में रेनू वर्मा पहले, शालू सेन दुसरे और राजेन्द्र कुमार घारू तीसरे पायदान पर रहे। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में डूँगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीप्ति श्रीवास्तव, सीमा सैनी, अंजलि मित्तल, नीलम सक्सेना, ज्योति गौड़ और नन्दा वर्मा आदि का सहयोग अतुल्य रहा। इस अवसर पर डॉ. मीरा श्रीवास्तव, डॉ. बी. एस. राठौड़, राजीव मित्तल, बनवारी शर्मा, डॉ. शमिन्द्र सक्सेना और डॉ. गजेन्द्र वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
2022-10-10 08:34:03