जमीला बानों के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि।
बीकानेर। शहर की समाज सेविका जमीला बानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। उनका सात अक्टूबर को निधन हो गया था। वे 65 वर्ष की थीं। वे तीन पुत्रों और दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गयी हैं। उनके छोटे पुत्र हाफ़िज़ ज़ाकिर हुसैन ने बताया कि मरहूमा जमीला बानों के लिए रोज़ाना फ़ातेहाख़्वानी हो रही है और इसाल-ए-सवाब किया जा रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज बॉलीवुड से जुड़े जाने-माने साहित्यकार और कला समीक्षक मुहम्मद अशफ़ाक़ क़ादरी, पिछले 45 सालों से बॉलीवुड से जुड़े कार्यकारी निर्माता मन्ज़ूर अली चंदवानी, मुहम्मद फ़ारूक़ और मुहम्मद हनीफ़ सहित अनेक लोग पहुँचे।