शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को लगाईं धोक।
बीकानेर-शरद पूर्णिमा के अवसर पर बीकानेर के पूगल रोड स्थित बजरंग धोरा में बहुत रौनक़ रही। यहाँ स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर बजरंग बलि का आशीर्वाद लिया और सभी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर जागरण भी रखा गया जिसमे श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और भजनो के माध्यम से पवन पुत्र के प्रति अपनी आस्था को समर्पित किया। ग़ौरतलब है की शरद पूर्णिमा शीत ऋतू के आगमन का सन्देश होता है और आमतौर पर शरद पूर्णिमा के बाद से ही हवा में ठण्डक होने लग जाती है। इस अवसर पर खीर बना कर उसे चाँदनी में रखा जाता है और बाद में उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है।
2022-10-09 12:23:49