सर्व समाज के डिजिटल बीकानेर अभियान का एक दिवसीय कैम्प आयोजित.




बीकानेर। विप्र फाउंडेशन के सामाजिक समरसता विचार के अन्तर्गत सर्व समाज के डिजिटल बीकानेर अभियान का एक दिवसीय कैम्प रविवार को सुबह 10 बजे से 03 बजे तक पारीक चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर बीकानेर में आयोजित किया गया। शिविर शुभारंभ से पूर्व वरिष्ठ ब्राह्मण नेता भंवरलाल शर्मा सरदारशहर के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता तथा स्वजातीय गतिशीलता की सोच एवं उन्नत समाज - समर्थ राष्ट्र का नारा लेकर डिजिटल बीकानेर अभियान में सर्व समाज के नागरिकों के वंचित रहे आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, मूल निवासी, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, ई-श्रम कार्ड, मजदूर डायरी, सामाजिक पेंशन योजना, खाद्यसुरक्षा योजना, चिरंजीवी योजना, विवाह पंजीयन, बैंक खाता, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस सहित विभिन्न सर्टिफिकेट केम्प लगाकर बनाये जा रहे हैं जिसमें रविवार को 400 से अधिक नागरिकों ने पंजीकरण करवाया। शिविर में सर्वसमाज के नागरिकों में विभिन्न प्रमाणपत्र घर मोहल्ला में केम्प लगने के कारण भारी उत्साह देखने को मिला। 

2022-10-09 10:02:30