आक़ा की आमद मरहबा-शान से निकाला गया जुलूस-ए-मुहम्मदी।




बीकानेर। हज़रत मुहम्मद साहब का जन्म दिवस आज ईद-ए-मिलादुन्नबी के जश्न के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विशाल जुलूस निकाला गया जो मुहल्ला दमामियान से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाक़ो से गुज़रा। जुलूस में शामिल लोग हाथों में परचम-ए-मुहम्मदी लिए चल रहे थे। तक़रीबन एक लाख के आसपास की संख्या में अकीदतमंद इसमें शरीक हुए और नारा-ए-मुहम्मदी-या रसूल अल्लाह, सरकार की आमद मरहबा, आक़ा की आमद मरहबा आदि नारों से शहर की फ़ज़ा गूँज उठी। हज़रत मुहम्मद साहब की आमद की ख़ुशी में निकाले गए इस जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इसमें हर धर्म के लोग शामिल हुए। कोटगेट पर काँग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं ने फूल बरसा कर जुलूस का स्वागत किया। यहाँ पर वरिष्ठ भाजपा नेता मुमताज़ अली भाटी, मुहम्मद रमज़ान अब्बासी, गुमान सिंह राजपुरोहित और सत्य प्रकाश आचार्य सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में सूफ़िया साहिबा रज़्ज़ाक़ी के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थीं। मुहल्ला दमामीयान से शुरू हुआ जुलूस मुहल्ला क़स्साबान में जाकर ख़त्म हुआ, जहाँ ओलमा ने अपनी तक़रीरों में हुज़ूर की सुन्नत पर अमल कर ज़िन्दगी गुज़ारने पर अहद करने की बात कही।

2022-10-08 23:19:32