गैस सिलेण्डर में एक के बाद एक विस्फोट, हादसे में चार की मौत.16 घायल.




जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के कीर्ति नगर क्षेत्र में गैस के 6 सिलेंडर फटने की वजह से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 16 घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. 6 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली और 8 से ज्यादा सिलेंडरों में ब्लास्ट हुवा जिसके बाद आसपास के घरों में भी आग लग गयी। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. डीसीपी अमृता दुहन और महापौर कुन्ती परिहार मौके पर पहुंची. इस घटना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना को बेहद दुखद बताया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है. घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

2022-10-08 12:05:05