महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में विरोध-प्रदर्शन




22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. उनके पिता ने अधिकारियों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. महसा अमीनी के पिता अमजद अमीनी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा कि चश्मदीदों ने उनके परिवार को बताया है कि महसा को पुलिस कस्टडी में पीटा गया था. हालांकि अधिकारियों ने इससे इनकार किया है. महसा को कथित तौर पर हिजाब पहनने के नियम के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया था. ईरान के कुर्दिस्तान प्रांत के शहर साक़िज़ की रहने वाले कुर्दी महिला महसा अमीनी ने शुक्रवार को तेहरान में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वो तीन दिनों तक कोमा में रही थीं. महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला तेज़ हो चला है और युवतियां अपने बाल कटवा कर और हिजाब उतार कर  विरोध जता रही हैं। 

2022-09-23 00:00:00