श्री ब्राहमण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी बीकानेर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।



 

 

    श्री ब्राहमण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी बीकानेर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने किया उद्घाटन।

 

बीकानेर। श्री ब्राहमण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी बीकानेर द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श जांच शिविर का उद्घाटन शिक्षामंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया । कल्ला ने विभिन्न रोगों के उपचार हेतु ऐसे सेवा शिविर की आवश्यकता बताते हुए पेंसनर्श सोसायटी का धन्यवाद ज्ञापित किया।     

 

            

कार्यक्रम समन्वयक प्रेमप्रकाश सोनी ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.लोकेश सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.वन्दना सोनी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन सोनी, कान नाक गला विशेषज्ञ डॉ.शरद रावत, श्वास एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि चांडक, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.पारुल यादव, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपिकासिंह और शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहम्मद इश्तियाक ने अपनी सेवाएं देते हुए चिकित्सा परामर्श दिया। 

 

 

चिकित्सा शिविर, पंजीकृत में प्रेमरतन मंडोरा, सूर्यप्रकाश भजूड़, झंवरप्रकाशजसमतिया, भगवतीप्रसाद सोनी, गुलाब सोनी, श्रीगोपाल स्वर्णकार, सुरेंद्र महेचा, टीकमचंद सोनी, कैलाश सोनी, महेश सोनी, शंकरलाल कट्टा, राधाकिशन भजूड़, राजगोपाल सोनी चंद्रप्रकाश सोनी, बच्छराज सोनी ने अपनी सेवाएं दी।

 

 

कार्यक्रम संयोजक महेश आर्य ने बताया कि इस शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा  दो सौ पैंसठ रोगियों की हड्डियों की जांच,  एक सौ अट्ठाइस रोगियों की यूरिक एसिड जांच, शुगर के दो सौ अट्ठाईस रोगियों की जांच, दोसौ साठ रोगियों की बीपी एवं ईसीजी जांचें की गई। शिविर समापन पर सोसायटी अध्यक्ष सुंदरलाल भजूड़ ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।

 

                                      

                  


2023-07-10 12:34:34