आवासीय इलाक़ों में बनाये वाले छात्रावासों के विरोध में सडकों पर उतरे लोग।



 

बीकानेर। नगर विकास न्यास द्वारा आवंटित और विकसित स्वर्ण जयंती व स्वर्ण जयंती विस्तार कालोनी वासियों ने आज कालोनी में आवंटित 3 समाज विशेष के छात्रावासो के विरोध में जमकर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर,संभागीय आयुक्त और यूआईटी सचिव को  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर छात्रावास अन्यत्र आवंटित करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी की अगर हमारी मांग पर उचित कार्यवाही नही की गई तो सभी कालोनी वासी महिलाओ सहित सड़को पर उतरेंगे और हॉस्टल अन्यंत्र भिजवाकर ही दम लेंगे, जिस्की सम्पूर्ण जिम्मे वारी प्रशासन की होगी।


ग़ौर तलब है की आवासीय कालोनी में तीन समाजों के सेन समाज, मीना समाज और रही समाज के तीन छात्रावास आईआईटी द्वारा आवंटित किए गए हैं, और यहाँ के निवासियों का कहना है की छात्रावास के बनने से आम लोगो को परेशानी होगी और उनका जीना दुभर हो जायेगा। हमने पहले भी ज्ञापन दिए। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। हमने आज फिर प्रशासन को हमारी मांग से अवगत करवाया है। जिसमे आम लोगो के साथ महिलाओ ने भी भरी तादाद में शिरकत की है। उनका कहना है की अगर अब भी उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे। 


2023-06-23 20:26:48