मुल्क की आज़ादी में जमीअत का योगदान एहम-मुफ़्ती हबीबउल्लाह नोमानी
जमीअत उलमा-ए- हिन्द के प्रवक्ता बीकानेर में।
मुफ़्ती हबीबउल्लाह नोमानी हैं जमीअत के प्रवक्ता।
कार्यकर्ताओं की ली मीटिंग।
बोले-मुल्क की आज़ादी में जमीअत का योगदान एहम।
एकता से ही बचाया जा सकता है सेक्युलरिज़्म को।
फ़िरक़ा परस्ती किसी भी समाज के लिए हानिकारक।
बीकानेर। बीकानेर संभाग के जमीअत उलमा-ए हिन्द के कार्यकर्ताओं की मीटिंग मुफ्ती हबीबुल्लाह नोमानी, ऑल इन्डिया सदस्य, कार्यकारिणी, जमीअत उलमा-ए-हिन्द व प्रवक्ता जमीअत उलमा ए हिन्द,राजस्थान की अध्यक्षता में अहमदी मदरसा पंडित धर्म काँटा बीकानेर में आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरे क्षेत्र से भाग लिया। इस अवसर पर नोमानी ने कहा कि हमारा देश एकता की ताकत से आजाद हुआ सेकुलर बना और जमीअत ने उसमें अहम बलिदान दिया। इस समय भी एकता के साथ सेकुलरिज्म को बचाया जा सकता है। गाँधीवादी विचार-धारा के लोगों को साथ लेकर संविधान की रक्षा करे और देश के विकास में भागीदार बने। फिरका परस्ती देश के लिए हानिकारक एवं घातक है। जो भी नफरत की बात करें उससे समाज को बचना चाहिए, भाईचारे अमन चैन की बात करने वालों का हम सबको सहयोग करना चाहिए।