लोकप्रिय नेता ग़ुलाम मुस्तफ़ा उर्फ़ बाबू भाई ने विधानसभा के लिए जताई दावेदारी।



 

बीकानेर। आगामी विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व अथवा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का पार्टी  प्रत्याशी बनाये जाने की दावेदारी जताते हुए  गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई) ने  एआइसीसी संगठन  महासचिव के सी वेणुगोपाल को शिष्टमंडल के साथ मांग पत्र  दिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता  गुलाम मुस्तफा ने अपना हक जताते हुऐ संगठन महासचिव  को 35 वर्षों से  समर्पित भाव से की गयी सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि न केवल बीकानेर लोकसभा एवम विधानसभा चुनाव क्षेत्र अपितु प्रदेश स्तर पर सभी वर्गों को पार्टी एवम कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम करने, व्यक्तिगत जुडाव रखने के बावजूद मेरे जैसे कार्यकर्ता को हर बार अवसर से वंचित रखा गया। जबकि बार-बार हारने वालों को ही नहीं बल्कि  बाहरी लोगों को भी अवसर दिये गये। उन्ही हारे हुए प्रत्याशियों का सरकार द्वारा गठित बोर्डों मे मनोनयन भी किये जाते रहे है। पार्टी  की इसी दोषपूर्ण नीतियों के कारण लम्बे समय तक अवसर नहीं मिलने से निराश होकर सैकिंड लाईन का नेता निराश होकर राह बदलने पे मजबूर होता है।

 


उन्होंने कहा कि पिछले  चुनाव मे बीकानेर की सात विधानसभा सीटों मे से एक भी सीट पर धुर्विकरण  का डर दिखाकर पार्टी ने  मुस्लिम कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बनाया। अगर मुस्लिम होंने के कारण मेरे जैसे सभी वर्गों से समान भाव से जुडाव रखने वाले कार्यकर्ता को राजनैतिक अवसर देने से वंचित किया जाता है तो फिर बीजेपी और कांग्रेस मे कोई फर्क नहीं रह जाता है। क्योंकि यही तो बीजेपी करती आयी है।


2023-06-15 19:24:53