रिम्शा ख़ान का सुयश-बनेगी ख़ानदान की पहली फीमेल डॉक्टर।
बीकानेर। बीकानेर की बेटी रिम्शा ख़ान ने नेशनल हेल्थ कमीशन द्वारा आयोजित यूजी-नीट परीक्षा में 720 में से 655 मार्क्स हासिल कर कामयाबी हासिल की। रिम्शा का ये पहला ही प्रयास था और इसी में उन्होंने कामयाब होकर अपने ख़ानदान का नाम रोशन किया। रिम्शा ख़ान के पिता डॉ. अब्दुल वाहिद भी एमडी डॉक्टर हैं और बीकानेर स्थित एमएन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के प्रोफ़ेसर और हेड हैं, जबकि उनकी माता शिक्षिका हैं। रिम्शा का भाई रिज़वान अली ख़ान भी एमबीबीएस कर रहा है और उसकी भी डिग्री पूरी होने वाली है।
ग़ौरतलब है की रिम्शा अपने पूरे समझ में नीट परीक्षा में कामयाब होने वाली पहली छात्रा है और इस कामयाबी का सेहरा वो अपने माता-पिता के सर पर रखती हैं। उनका कहना है की माता-पिता की दुआओं से उन्हें ये मक़ाम हासिल हुआ है। रिम्शा डॉक्टर बन कर ग़रीबों की सेवा में अपना वक़्त लगाना चाहती हैं।