कार्तिक शेखर कच्छावा ने किया नाम रोशन।



 
 
बीकानेर। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा आयोजित वर्ल्ड कॉम्पीटीशन 2023 इमेजिन कप में बीकानेर के कार्तिक शेखर कच्छावा ने भारत में प्रथम और एशिया में पांचवां स्थान हासिल किया है। कार्तिक शेखर और उनकी टीम ने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिससे दृष्टिहीन लोगों को ऑब्जेक्ट पहचानने में सुविधा होगी। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से 40,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था। जिसमे कार्तिक ने भारत में प्रथम रहकर देश का नाम ऊंचा किया। कार्तिक शेखर के माता-पिता दोनों ही प्रोफ़ेसर हैं। उनकी माता डॉ. चंचल कच्छावा बीकानेर स्थित टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं, जबकि उनके पिता डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा बीकानेर के डूँगर कॉलेज में हिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष हैं। कार्तिक ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। 

2023-06-14 23:42:17