कैथून के सरकारी सीनियर स्कूल की छात्रा अलीना आयशा का मेडिकल में चयन से हर्ष।





कोटा (सुरक्षा राजौरा)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून की पूर्व छात्रा अलीना आयशा का नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष आयोजित नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से मेडिकल में चयन से पूरे कैथून में एवम शाला में हर्ष की लहर आ गई। शाला के प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता ने बताया कि छात्राअलीना आयशा ने इस स्कूल से क्लास 9 से 12 तक नियमित अध्ययन किया था। उसके बाद मोशन कोचिंग कोटा में कोचिंग की थी। अलीना का मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना में भी चयन हुआ था। अलीना आयशा ने नीट परीक्षा में 720 में से 649 अंक प्राप्त कर एवम 99.63 परसेंटाइल हासिल करके 7409 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है।


अलीना के पिताजी वसीम अंसारी पेंटर का काम करते है तथा माता रजिया बानो गृहिणी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इसी स्कूल की नियमित छात्रा तनु सैनी का क्लास 12 के साथ ही नीट में चयन हुआ था। जो कि मेडिकल कॉलेज कोलकाता में अध्ययनरत है। संभवतः अलीना कैथून नगर पालिका क्षेत्र की पहली मुस्लिम छात्रा हे, जिसका एमबीबीएस मेडिकल  हेतु चयन हुआ है।


2023-06-14 13:47:38