राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित।





बीकानेर। मतदान केंद्रों के पुनर्गठन एवं नए मतदान केंद्रों के प्रस्ताव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक आयोजित हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता ईआरओ नेट पोर्टल के आधार पर 12 जून तक जिले में 17 लाख 52 हजार 623 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 25 हजार 408 पुरुष, 8 लाख 27 हजार 195 महिला तथा 20 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 1 हजार 579 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर राजनीतिक दलों के अभिकर्ता नियुक्त करने की बात कही और मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को होगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 2 से 31 अगस्त तक रहेगी। 12 और 26 अगस्त को मतदाता सूचियों का पठन वार्ड और ग्राम सभाओं में किया जाएगा। 13 और 27 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। 22 सितंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 29 सितंबर को पूरक सूची का मुद्रण होगा तथा 4 अक्टूबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

2023-06-12 19:33:02