राजीव गांधी ओलंपिक खेल। ग्रामीण खेलों के लिए 1 लाख 56 हजार और शहरी के लिए 42 हजार से अधिक हुए पंजीकरण।



 
राजीव गांधी ओलंपिक खेल। 
ग्रामीण खेलों के लिए 1 लाख 56 हजार और शहरी के लिए 42 हजार से अधिक हुए पंजीकरण। 
 
बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के पंजीयन के प्रति हर उम्र के खिलाड़ियों में उत्साह है। इन खेलों के लिए पिता-पुत्र और सास-बहू भी अपना पंजीकरण करवा रही है। इन खेलों की शुरुआत 23 जून से प्रस्तावित है। अब तक ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 1 लाख 56 हजार 366 तथा शहरी खेलों के लिए 42 हजार 163 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के लिए बीकानेर नगर निगम से 24 हजार 947, नोखा से 6 हजार 762, श्रीडूंगरगढ़ से 5 हजार 291, खाजूवाला से 2 हजार 817 तथा देशनोक से 2 हजार 555 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।
 
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए श्रीडूंगरगढ़ के सर्वाधिक 22 हजार 205 खिलाड़ियों ने अब तक अपना पंजीकरण करवाया है। वहीं पूगल के 20 हजार 66,  नोखा के 17 हजार 928, पांचू के 17 हजार 693, बीकानेर के 17 हजार 670, कोलायत के 16 हजार 256, बज्जू खालसा के 16 हजार 172, लूणकरणसर के 15 हजार 41 तथा खाजूवाला के 14 हजार 846 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है 
 
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण खेलों के जिले को 2 लाख और शहरी क्षेत्र के लिए 60 हजार खिलाड़ियों के पंजीकरण का लक्ष्य हासिल दिया गया है। लक्ष्य के अनुरूप बचे हुए पंजीकरण अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दे हैं। इसके लिए सभी क्षेत्रों में पंजीकरण का सघन अभियान चलाने, टीमों के गठन, खेल मैदानों के चयन तथा अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। इच्छुक खिलाड़ी राज ओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी https://rajolympic.rajasthan.gov.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

2023-06-11 19:32:29