पॉलीथिन मुक्त हो बीकानेर। कोटा की तर्ज पर बने ऑक्सीजोन-आशा पारीक



 

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को एक ज्ञापन आशा पारीक, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दिया गया। आशा पारीक ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर आयुक्त नगर निगम बीकानेर एवं सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर को पत्र देकर पॉलिथीन को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करके बीकानेर को पॉलिथीन मुक्त करने की मांग की गई थी।  जिस से बाजार में जो पॉलिथीन की बिक्री हो रहीं हैं उस पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। परंतु उक्त दोनों विभागों द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण आज भी बाजार में पॉलिथीन सरेआम बिक रही है।  उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त से हमारी मांग है कि पॉलिथीन विक्रेताओं के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के तहत कार्यवाही अमल में लाकर पॉलिथीन की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित करने से न सिर्फ आम जनता बल्कि सड़कों पर लावारिस घूमने वाले पशुधन के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ द्वारा संभागीय आयुक्त के समक्ष यह मांग भी रखी गई है कि पुरानी जेल की जगह वर्तमान में  खाली पड़ी भूमि पर कोटा शहर की तरह ही एक ऑक्सीजोन बनाकर वहां पर हरा भरा वातावरण डवलप करवाया जाए जिस से बीकानेर वासियों को प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा कोटा शहर में एक ऑक्सीजोन बनाया गया है उसी मॉडल पर बीकानेर में भी पुरानी जेल स्थित खाली पड़ी जमीन या अन्य जगह पर एक ऑक्सीजोन विकसित किए जाने की प्रभावी कार्रवाई करवाने की कृपा करें। 

इसके साथ ही एक और सुझाव दिया गया कि आयुक्त महोदय के बीकानेर में काफी युवा फॉलोअर हैं जिन के माध्यम से हर घर एक पौधा अभियान चलाया जा कर बीकानेर को हरा भरा करने की कार्रवाई करवाई जाए जिस से पर्यावरण में शुद्धता आ सके।  इस अवसर पर आशा पारीक प्रदेश अध्यक्ष, मधु शर्मा जिला उपाध्यक्ष, नीतू आचार्य प्रदेश मीडिया प्रभारी, लक्ष्मी कश्यप प्रदेश सचिव एवं अन्य महिला प्रकोष्ठ की महिलाएं उपस्थित रही।

 

 


2023-06-11 11:51:58