गौरी शंकर को मिला दोहरा लाभ।



 

गौरी शंकर को मिला दोहरा लाभ। 
योजनाओं की गारंटी के साथ निशुल्क यात्रा पास। 

बीकानेर। आड़सर निवासी गौरीशंकर बचपन से ही 80 प्रतिशत दिव्यांग है। उसके दोनों पैर मात्र 3 साल की आयु में पोलियो की चपेट में ‌‌आ गए। वह शुक्रवार को आड़सर में प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर में पहुंचा। सबसे पहले उसने महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीयन करवाया। उसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उसने शिविर प्रभारी को कहा कि उसे सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन इस शिविर में निशुल्क रोडवेज यात्रा का पास बन जाए तो राहत मिलेगी। शिविर  प्रभारी ने नायब तहसीलदार को गौरी शंकर के रोडवेज पास की प्रक्रिया के लिए निर्देश दिया। नायब तहसीलदार ने रोडवेज  कर्मचारी के साथ बैठकर औपचारिकताएं पूरी की और गौरी शंकर का फ्री यात्रा के पास हेतु पंजीयन करवा दिया। गौरी शंकर को जब शिविर प्रभारी ने रोडवेज यात्रा में फ्री पास का पंजीयन पत्र सौंपा तो, गौरी शंकर की खुशी का ठिकाना नहीं था। गौरीशंकर ने मुस्कुराते हुए कहा, साहब, मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। पिछले दस सालों से मैं इस राहत से वंचित था। इस कैम्प में मुझे यह तोहफा दिया है।


2023-06-10 19:24:35