फोर्टी अफ्रीका एक्सपो के लिए येलो फीवर वैक्सीनेशन कैंप।
जयपुर, (ओम दैया )। आरयूएचएस में फोर्टी की ओर से केन्या में आयोजित होने वाली एग्जीबिशन में भाग लेने वाले एग्जीबिटर्स के लिए येलो फीवर वैक्सीनेशन कैंप शुरू किया गया है। इसके उद्घाटन समारोह में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा , विधायक रफीक खान, आरयूएचएस के वीसी डॉ सुधीर भंडारी, डॉ अजीत सिंह, फोर्टी के संरक्षक आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव गिरधारी लाल खंडेलवाल, रवि जिंदल, फोर्टी कोर कमेटी के नीलम मित्तल, रविन्द्र सोनी, धीरज विजयवर्गीय, ललिता कुच्छल, मिलन अग्रवाल , मनीष अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, पंकज पुलासरिया और यश मामोडिया ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टी केन्या एक्सपो के माध्यम से राजस्थान की ट्रेड और इंडस्ट्री के लिए अफ्रीकी देशों में व्यापार के नए रास्ते खोल रहा है। इसमे आरईपीसी भी पूरा सहयोग कर रहा है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि केन्या की राजधानी नैरोबी में फोर्टी की ओर से 5 से 7 जुलाई तक लगाई जाने वाली एग्जीबीशन में भाग लेने वाले एग्जीबिटर्स में काफी उत्साह है। सभी राजस्थान के सभी सेक्टर से उद्यमी फोर्टी के अफ्रीका एक्सपो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे रहे हैं। विधायक रफीक खान ने कहा कि नैरोबी में जाने के लिए येलो फीवर का टीका लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आरयूएचएस में आरईपीसी के सहयोग से येलो फीवर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है, भविष्य में इसका लाभ सभी प्रदेशवासियों को होगा। कैंप में पहले दिन करीब 2 सौ टीके लगाए गए। गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में जाने से पहले यलो फीवर का टीका लगवाना अनिवार्य है। पहले येलो फीवर के टीके की उपलब्धता की कमी है। ऐसे में लोग काफी महंगी दरों में टीके लगवाते पड़ते है, फोर्टी की तरफ़ से नीलम मित्तल ने बतलाया कि यहां फोर्टी अफ़्रीका डेलीगेशन के लिऐ सरकार द्धारा रियायती शुल्क पर येलो फीवर का वैक्सीन लगाया जा रहा है।