हिमोफिलिया डे केयर सेण्टर को शुरू करने की मांग।



 

 

बीकानेर।  हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष रवि व्यास के सानिध्य मे हिमोफिलिया रोगीयों की समस्याओं के बारे मे अवगत कराने हेतु संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मिला।  सोसाइटी अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया की  हिमोफिलिक रोगीयों को उपचार मे समस्याएं आ रही है।  जबकि दिनांक 17/01/2021 को सोसाइटी के सार्थक प्रयासों से हिमोफिलिया डे केयर सेण्टर का शुभारम्भ किया जा चुका है, लेकिन पी बी एम प्रशासन की लापरवाही के चलते आज तक इसे सुचारु रूप से प्रारम्भ नहीं किया गया है।  उन्होंने बताया की हिमोफिलिक रोगी आने पर या तो उसे बच्चा वार्ड में या किसी अन्य वार्ड में भर्ती कर दिया जाता है।  जिसके कारण उसका सही उपचार संभव नहीं हो पाता है, साथ ही रोगी और उसके परिजनों को अनावश्यक परेशानी होती है। उन्होंने बताया की आज इन सब समस्याओं से माननीय संभागीय आयुक्त महोदय को अवगत करवाया गया है और पी.बी.एम अस्पताल मे बने हिमोफिलिया वार्ड (डे केयर सेण्टर) को शुरू करवाने हेतु ज्ञापन दिया है।  संभागीय आयुक्त ने इस बात का आश्वासन दिया है कि इस पर जल्द कार्यवाही कि जायेगी एवं अस्पताल प्रशासन को इसके बारे मे अतिशीघ्र जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिये गये। सोसाइटी सचिव संतोष कुमार ने बताया कि इस वार्ड हेतु सोसायटी 2018 से प्रयास कर रही है। जिसे एक बार प्रारम्भ कर पी बी एम प्रशासन ने पुनः बंद कर दिया है। विजय कुमार ने बताया कि रोगियों को फैक्टर हेतु लम्बे समय तक इंतज़ार करवाया जाता है और फिर हिमोफिलिया डे केयर सेंटर के बजाय किसी अन्य वार्ड में भर्ती कर दिया जाता है। ज्ञापन देने वालों में रवि व्यास, संतोष कुमार, विजय कुमार, देवीलाल पारीक, सुनील शर्मा, मोहम्मद अज़ीज़, योगेश, मोहन लाल सहित सोसाइटी के अनेक सदस्य गण उपस्थित रहे।

 

 


2023-06-08 14:55:36