अब तक की बड़ी ख़बरें
🔸कानून हाथ में लेने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। कोल्हापुर में तनाव के बीच सीएम शिंदे ने की शांति की अपील।
🔸जर्मनी की टीकेएमएस व भारत की एमडीए के बीच भारतीय नौसेना की पनडुब्बी परियोजना के लिए समझौता।
🔸भारत विकास के क्षेत्र में जिम्मेदार भागीदार और ग्लोबल साउथ की आवाज है: राष्ट्रपति मुर्मू
🔸लखनऊ कचहरी में तड़ातड़ चलीं गोलियां। मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा की हत्या।
🔸बसनियां चट्टी कांड: कृष्णानंद राय की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर संजीव जीवा ने दागी थीं गोलियां। कोर्ट ने कर दिया बरी।
🔸नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा, हिजाब और धर्मांतरण विवाद में घिरे स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी।
🔸अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गईं। असली मालिक ढूंढेंगे। कोल्हापुर कांड पर बोले फडणवीस।
🔸पंजाब CM मान का नवजोत सिद्धू को जवाब। आपके पिता दूसरी शादी कर बदलाव नहीं लाते तो आप दुनिया में नहीं आते।
🔸उत्तरी अफगानिस्तान में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त। 9 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत।
🔸23 जून को पटना में होगी विपक्षी दलों की बैठक। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई नेता होंगे शामिल।
🔸खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की बैठक खत्म। रेसलर्स बोले-सरकार 15 जून तक बताएगी जांच का स्टेटस।
🔸बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग का यू-टर्न। पिता बोले - गुस्से में की शिकायत।
🔸हवा से चलने लगी बिना इंजन की मालगाड़ी। 6 मजदूरों की कटकर दर्दनाक मौत।
🔸कनाडा में सड़कों पर उतरे भारतीय छात्र। सैकड़ों पर लटकी वापसी की तलवार।
🔸5 किसान संगठनों की मीटिंग आज। हरियाणा-पंजाब के बीच पानी बंटवारे पर होगी बात।
🔸भारत-श्रीलंका के बीच क्रूज सेवा। पहला पोत हंबनटोटा बंदरगाह पहुंचा।
🔹IND vs AUS, WTC Final : हेड के शानदार शतक से भारत पहले दिन लड़खड़ाया। आस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 327 रन।