इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 17 लाख 53 हजार 577 रुपए का हुआ भुगतान।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
देशनोक नगर पालिका द्वारा 17 लाख 53 हजार 577 रुपए का हुआ भुगतान।
बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शहरी बेरोजगारी पर प्रहार के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 16वें पखवाड़े (15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023) तक श्रमिकों एवं मैट को बिल राशि 17 लाख 53 हजार 577 रुपए सभी प्रक्रिया उपरांत श्रमिकों एंव मैट के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई है। इस योजना में श्रमिकों को 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार दिया जा रहा था, इसे चालू वित्त वर्ष में बढ़ाकर 125 दिवस कर दिया गया है। इस पखवाड़े में 520 श्रमिक एवं 25 मेट कार्य पर लगे।नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सफाई एवं अन्य कार्य प्रगतिरत हैं। भुगतान मिलने एवं रोजगार दिवस की संख्या में बढ़ोतरी करने से सभी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।