अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पर बच्चों ओर महिलाओं के अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से वीडियो भी मिले है। पुलिस अलग-अलग टीमों ने उक्त प्रकरण में जांच की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में तेलंगाना हैदराबाद के पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक स्पेशल ग्रुप जयपुर की ओर से एक रिपोर्ट जिला पुलिस को मिली थी कि सी साइबर लेब हैदराबाद ने टेलीग्राम पर पेट्रोलिंग के दौरान देव नामक एक युवक (युजर)सोशल मीडिया साइट पर महिलाएं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो बेच रहा है, साथ ही वीडियो का भंडारण भी कर रहा है। इस साइबर रिपोर्ट पर प्रकरण को कोटगेट थाने में दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई।
इसमें जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक महावीर प्रसाद को जांच सुपर्द की गई। इसके बाद पुलिस ने साइबर सैल में तकनीकी सहायता से केजी कॉम्पलेक्स के समीप रहने वाले उक्त आरोपी देव प्रकाश पारीक (२०) को गिरफ्तार उसे न्यायालय में पेश रिमांड लिया गया। पुलिस आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, शहर वत्ताधिकारी दीपचंद के सुपरविजिन में पुलिस टीम ने कार्य किया। इसमें डीएसटी प्रभारी मनोज कुमार, कोटगेट थान प्रभारी प्रदीप सिंह, व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी महावीर प्रताप, साईबर रिस्पोंस सेल देवेन्द्र कुमार सोनी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।