ओम एक्सप्रेस का 10 वां वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक संपन्न। 40 प्रतिभाओ का हुआ सम्मान।



 

बीकानेर। ओम एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप  नवम वर्ष पूरा कर दसवें वर्ष में प्रवेश कर गया।  बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार मे आयोजित समारोह में अपने उदगार व्यक्त करते हुए रामेश्वरानंद दाताश्री ने कहा कि कठिनाइयों के दौर मे समाचार सेवा को निरंतर जारी रखना बड़ा मुश्किल कार्य है। पत्रकार पक्ष और विपक्ष के हर पहलू को ध्यान मे रखकर निष्पक्षता से कलम चलाकर आमजन को सही और सटीक जानकारी से अवगत कराता है। राज्यमंत्री स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि मीडिया एक ऐसा शसक्त माध्यम है जो सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर जन जागृति लाने मे मददगार है।  वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य  आशावादी ने कहा कि ओम एक्सप्रेस ने 9 वर्ष पहले पत्रकारिता क्षेत्र मे जो अलख जगाई थी वो आज  के युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन कर रही है। महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित ने कहा प्रवासी राजस्थानियों मे बीकानेर की पहचान बनाने वाले मीडिया ग्रुप की टीम साधुवाद की पात्र है। ऑनलाइन समाचार पत्र, न्यूज़ पोर्टल और मासिक पत्रिका नेटवर्क के बारे मे प्रवासियो से कई बार जिक्र होता है। उन तक हमारी खबरें पहुंचाने मे ओम एक्सप्रेस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राकेश भार्गव ने कहा कि प्रतिभाओं का सम्मानित करना बेहतर कार्य है इससे उनको प्रोत्साहन मिलता है। 

 

 

डॉ नीरज दइया ने अपने स्वागत उद्घबोधन मे पिछले 9 साल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. राम बजाज़ पर्सनल्टी अवार्ड उद्योगपति हरिराम अग्रवाल को, समाजरत्न अवार्ड द्वारका प्रसाद पचीसिया अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ, प्रोफेसर डॉ. अजय जोशी, सुरेंद्र जैन  महामंत्री जैन महासभा, वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी, ज्ञान गोस्वामी, एड इंडिया, आर्किटेक्ट श्रीमती मीनाली माथुर, साहित्यकार राजाराम सर्वणकार, एडवोकेट भंवरलाल बड़गुजर, पत्रकार भवानी जोशी, डॉ.नासिर जैदी, जितेंद्र व्यास, डॉ नीलम जैन, मंजीत सिंह राठौड़, विनोद भार्गव पवन दाधीच, गिरिराज खैरिवाल,राजेंद्र सोलंकी, सुमन खत्री,मांगीलाल दैया, श्याम तंवर,ऋषि व्यास, ज्योति प्रकाश रंगा रामकुमार पींचा, फोटोग्राफर करनीदान कच्छावा, नीतू आचार्य को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संपादक नितिन दैया ने पोर्टल एवं समाचार पत्र के प्रकाशन के बारे में विस्तार से बताया। प्रधान संपादक ओम दैया ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

 


2023-06-05 13:12:15