डॉ. कृष्णा आचार्य की पुस्तक खेलों की पाठशाला का विमोचन।



 

बीकानेर। श्रीमती कृष्णा आचार्य की पुस्तकों का विमोचन कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला द्वारा शिक्षा निदेशालय किया गया। श्रीमती आचार्य ने अपनी पुस्तक *खेलों की पाठशाला* के माध्यम से स्कूलों में और  प्रचलित हमारे गेम जिन्हें हाल ही में स्कूल शिक्षा से भी जोड़ा गया सतोलिया लगोरी टर्न ऑफ वार कैरम जैसे पुराने गेम जो कि कहीं लुप्त प्रायः हो गए थे उनको अपने शब्दों से उतारा है श्रीमती कृष्णा आचार्य ने बताया सरकार ने स्कूली शिक्षा में जड़ों से जुड़े हुए गेम जोड़े हैं वह सरकार का एक अच्छा कदम है श्रीमती आचार्य बच्चों के लिए  बाल साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है उनकी अनेक पुस्तकें इस संबंध में लिखी गई है लगभग 28 पुस्तकों का उनका स्वयं का संग्रह है मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है विदुषी लेखिका श्रीमती कृष्णा आचार्य शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य की पत्नी भी है आज शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला और वर्ल्ड शतरंज फेडरेशन के चेयरमैन यूएस से पधारे श्री जेरी नेस ने श्रीमती कृष्णा आचार्य से मुलाकात की और श्रीमती आचार्य ने अपनी पुस्तक उन्हें भेंट की गई। पुस्तक के विमोचन के समय  आल इंडिया चेस फैडरेशन के चेयरमैन अमित वर्मा पूर्व न्यायाधीश महेश शर्मा तथा राजस्थान शतरंज संघ के चेयरमैन शंकर लाल हरा सहित संयुक्त निदेशक अरविंद व्यास  निदेशक रचना भाटिया और निदेशालय के खेलकूद अनुभाग के प्रभारी अशोक व्यास सहित शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग के गणमान्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।


2023-06-01 16:51:35