अब तक की बड़ी ख़बरें
1-देशभर में 45 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला। PM Modi आज 71 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र।
2-उत्तराखंड में रैली को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी। BJP सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में होंगी 51 रैलियां।
3-वोट पोस्टर-बैनर से नहीं मिलते। कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी का तंज। राजस्थान के सीकर जिले के खाचरियावास गांव में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बात कही।
4-कर्नाटक में हार से BJP ने लिया सबक। राजस्थान-MP समेत चुनावी राज्यों को लेकर बदली रणनीति।
5-मैं जीत सकती थी इसलिए अमेठी भेजा गया। महिला होने की वजह से नहीं-स्मृति ईरानी
6-सिद्धारमैया को 90 MLA का सपोर्ट। संगठन का एक धड़ा डीके के साथ। राहुल ने कहा-विधायक जिसे चुनेंगे, वही CM.
7-आज हो सकता है कर्नाटक CM का ऐलान। कांग्रेस ऑब्जर्वर्स ने खड़गे को सौंपी रिपोर्ट। डीके शिवकुमार ने दिल्ली जाना कैंसिल किया।
8-कर्नाटक-सिद्धरमैया पर सहमति के संकेत। शिवकुमार के लिए डिप्टी सीएम का प्रस्ताव। खरगे आज कर सकते हैं घोषणा।
9-सोनिया-राहुल की सलाह के बाद होगा कर्नाटक CM का ऐलान। आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी। डीके शिवकुमार बोले-मैं बगावत या ब्लैकमेल नहीं करता।
10-पायलट ने पूरे राजस्थान में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। बोले-3 मांगें 15 दिन में पूरी करें।
11-मैं भ्रष्ट तो मुझे मंत्री पद से हटा क्यों नहीं देते। मंत्री हेमाराम चौधरी का गहलोत पर पलटवार।
12-कर्नाटक का असर। वसुंधरा राजे और सचिन पायलट पर नए सिरे से पॉलिटिकल स्ट्रैटजी बनाने की तैयारी।
13-कर्नाटक चुनाव परिणाम की कहानी का राजस्थान तक असर होने वाले हैं। जनता के जनादेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के लिए संदेश छिपे हैं।
14-कर्नाटक चुनाव की कांग्रेस की जीत के बाद ममता नरम। बोली-जहां कहीं भी कांग्रेस मजबूत है, हम उसका समर्थन करेंगे।
15-पहले यह जानेंगे कि शिवसेना का कौन सा धड़ा राजनीतिक। फिर लेंगे फैसला-SC के आदेश पर बोले महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष।
16-द केरल स्टोरी की रिलीज के खिलाफ याचिका। सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई।
17-गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया। प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, शुभमन गिल ने लगाया शतक।