अब तक की बड़ी ख़बरें



 

 

1-71,000 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी। मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे प्रधानमंत्री।

 

2-पूरा देश चाहता है कि आर्टिकल-370 नहीं रहना चाहिए। यह मूल संविधान का अस्थायी हिस्सा था-गृह मंत्री अमित शाह

 

3-राजनाथ सिंह का बड़ा बयान कहा-हल्दीघाटी हो या गलवान घाटी, भारत कभी नहीं झुका, न कभी झुकेगा।

 

4-सुप्रीम कोर्ट-न्यायपालिका पर टिप्पणी मामले में कानून मंत्री-उपराष्ट्रपति को राहत। सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई याचिका।

 

5-मानहानि मामले में बुरे फंसे मल्लिकार्जुन खरगे। बजरंग दल की PFI से की थी तुलना। पंजाब कोर्ट ने भेजा समन।

 

6-कर्नाटक CM चुनने के लिए सीक्रेट वोटिंग हुई। सोनिया-राहुल से मिलने सिद्धारमैया दिल्ली रवाना। डीके शिवकुमार बोले- जन्मदिन पर क्या तोहफा मिलेगा, पता नही।

 

7-CM को लेकर उठापटक के बीच सिद्धारमैया का बड़ा दावा। कहा-कर्नाटक में अधिकतर विधायक मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

 

8-2 साल मुझे और 3 साल शिवकुमार को बनाएं कर्नाटक का सीएम। क्या सिद्धारमैया की सलाह मानेगा कांग्रेस हाईकमान।

 

9-कांग्रेस के सियासी गलियारों में यानी कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने का एक फॉर्मूला राहुल की पसंद भी है। कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री चयन में राहुल की पसंद को तरजीह दी जा सकती है।

 

10-राजस्थान की तरह यहां भी एक को मुख्यमंत्री और एक को उपमुख्यमंत्री की कमान मिल सकती है. यह फॉर्मूला अगर लागू हुआ तो सिद्धारमैया को सीएम की कुर्सी मिल सकती है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिद्धारमैया 2 साल के लिए ही मुख्यमंत्री रहना चाहते हैं।

 

11-कर्नाटकः देर शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं डीके शिवकुमार। आलाकमान ने बुलाया।

 

12-कर्नाटक का ज्यादा समय नहीं लेंगे। नए मुख्यमंत्री के चुनाव पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान।

 

13-जनसभा में 15 विधायक पहुंचे, गहलोत पर निशाना। पायलट ने 3 मांगें रखीं। 15 दिन में पूरी नहीं हुईं तो गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन।

 

14-यात्रा का पांचवा और आखिरी दिन था। पायलट ने इस दौरान कहा कि मेरे काम करने के तरीके पर, मेरी निष्ठा पर मेरे घोर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकते। मैं किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं, मैं राजस्थान की जनता की सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा। मैं डरने वाला नहीं हूं।

 

15-सचिन पायलट को कांग्रेस हाईकमान ने दिया बड़ा ऑफर। बाकी मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे से हो सकती है दिल्ली में मीटिंग।

 

16-कर्नाटक चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस हाईकमान का ध्यान अब राजस्थान की ओर है। पायलट को कांग्रेस की राजस्थान इकाई का चीफ बनाने का दावा ऐसे वक्त में आया है, जब वह जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं और आज उनकी यात्रा जयपुर में समाप्त हुई।

 

17-UP-माफिया राज के खात्मे से योगी ने लगाया 2024 का मास्टर स्ट्रोक। बुलडोजर बाबा की लोकप्रियता का मिलेगा फायदा।

 

18-रेल मंत्रालय ने पिछले कई सालों से राजस्थानी नागरिकों की पुणे से पाली ट्रेन की मांग को पूरा किया है। पाली के सांसद पी.पी. चौधरी ने कहा, 30 मई से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार से रात 8:00 बजे ट्रेन पुणे स्टेशन से पाली बीकानेर जंक्शन के लिए रवाना होगी और यह ट्रेन बुधवार को बीकानेर से पुणे जाएगी।

 

19-कल खेल में हम हों ना हों। रिटायरमेंट पर भावुक हो गए सुप्रीम कोर्ट के जज एमआर शाह।

 

20-कर्नाटक में ऐसी हार की उम्मीद नहीं थी। विजयवर्गीय बोले-एमपी में कमीशनखोरी नहीं, इसलिए यहां नहीं हारेगी बीजेपी।

 

21-34 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई। जुलाई 2020 के बाद पहली बार शून्य से नीचे पहुंची थोक महंगाई दर। खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी कमी।

 

22-सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई से पहले टूटे अडानी के शेयर। सभी 10 शेयरों में गिरावट।

 

23-सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में शेयर बाजार ने लगाई छलांग। सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुआ।

 

24-देशभर में 40 डिग्री का टॉर्चर। चिलचिलाती धूप। लू के थपेड़ों और तपती गर्मी ने किया जीना मुहाल।

 

 

 


2023-05-15 23:36:07