कांग्रेस को मजबूत करने के लिए संगठन का मजबूत होना अति आवश्यक-राखी गौतम
कोटा से सुरक्षा राजौरा। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक बी की नवगठित ब्लाक कार्यकारिणी की पहली बैठक ब्लाक अध्यक्ष जयेश श्रंगी द्वारा आहुत करी गई, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र प्रत्याक्षी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राखी गौतम और बतौर अतिथि पार्षद अनुराग गौतम, प्रफुल्ल पाठक, मोहित गौतम रहे। गौतम ने पीसीसी अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो नवनियुक्तियां करी गई है, उससे कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में की नव उर्जा का संचार हुआ है। गौतम ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आशा करती हूँ कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी आपको प्रदान करी गई है, उस पर आप खरा उतरेंगे तथा पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। गौतम ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले स्पष्ट बहुमत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की जनता अब भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो गई है और कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलना इसका स्पष्ट संकेत है। राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस की विजय से उत्साहित है। गौतम ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी छ:माह हम ये प्रण लें कि पुरजोर ताकत से संगठन के लिए काम करें जिससे कि राजस्थान में पुनः कांग्रेस सरकार बनायी जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमराज गौतम ने की। बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष श्याम गौतम ने किया। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष जयेश श्रंगी, जोगेंद्र बिरवाल, मंडल अध्यक्ष संजय जैन, समस्त नवनियुक्त कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।