सरकार इन्टर डिस्कॉम तबादलों पर जल्द ले फैसला-मीणा
सरकार इन्टर डिस्कॉम तबादलों पर जल्द ले फैसला-मीणा
जयपुर। (ओम दैया) इंटर डिस्कॉम तबादले की मांग को लेकर पिछले 19 दिनों से इन्टर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा ने इस संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताया है कि इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के सामने ज्ञापन के माध्यम से बात रखी गई है। लेकिन, सरकार अभी तक मौन है। सरकार इन्टर डिस्कॉम तबादलों पर जल्द ले फैसला अन्यथा मजबूर होकर प्रदेश कि तीनों डिस्कॉम्स के हजारों बिजली कार्मिक व अपने परिवारजनों के साथ सीएम हाउस की तरफ कूच करने को मजबूर होंगे। वर्तमान में राजस्थान में बिजली विभाग में तीन जयपुर, अजमेर, एवम् जोधपुर विद्युत वितरण कंपनी है, जिनमें एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में कार्मिकों के तबादले नहीं होते , ऐसे हजारों कार्मिक हैं जो अपने गृह जिले एवम् परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाए दे रहे है जिससे मानसिक तनाव में ड्यूटी के दौरान ठीक से काम नहीं करने के कारण विद्युत दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है । मीणा ने आग्रह किया है कि इस नीति को शीघ्र लागू किया जाए।