राहत कैम्प की राहत से नहीं रहेगा कोई भी वंचित-धारीवाल
कोटा से सुरक्षा राजौरा। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति राहत कैंप की राहत से वंचित नहीं रहेगा राहत कैम्प तब तक जारी रहेंगे, जब तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में चयनित परिवारों को राहत कार्ड उपलब्ध नहीं हो जाता। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार का उद्देश्य है की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ से कोई भी प्रदेश वासी अछूता ना रहे। वहीं उन्होंने प्रशासन शहरों के संग चल रहे अभियान को लेकर भी कहा कि सरकार ने जो टारगेट 10 लाख पट्टे देने का किया था, हम उसके नजदीक पहुंच गए हैं। यह अभियान भी प्रदेश वासियों के लिए सरकार के उत्तरदायित्व की कटिबद्धता हो बताता है। मंत्री धारीवाल ने आज एक बार फिर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जनता के मिल रहे फीडबैक पर कहा कि जनता कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने का मन बना चुकी है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत लगातार निकाली जा रही पदयात्रा भीषण गर्मी में भी जारी है। मंत्री शांति धारीवाल और पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल लगातार पदयात्रा कर क्षेत्रवासियों से संवाद कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं। राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का फीडबैक भी पद यात्रा के माध्यम से आमजन से लेकर उनकी समस्याओं को सुन समाधान के भी निर्देश दे रहे हैं। आज पदयात्रा पटरी पार क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में पहुंची जहां क्षेत्र वासियों ने मंत्री धारीवाल और अमित धारीवाल का जोरदार स्वागत कर क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास और जनउपयोगी कार्यों पर आभार व्यक्त किया कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने पिता, पुत्र को फलों से तोला वही आतिशबाजी, फूल मालाएं और साथ में बांधकर जगह-जगह पर स्वागत किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ आज वार्ड 11 के राम सरोवर कॉलोनी से हुआ कृष्णा नगर देवनगर सुमन नगर विकासनगर भरत विहार क्षेत्र के घर-घर में पदयात्रा पहुंची, जहां क्षेत्रवासियों से मंत्री धारीवाल ने सीधे संवाद किया उनका अभिवादन स्वीकार किया पदयात्रा खारी बावड़ी क्षेत्र में पहुंचकर संपन्न हुई जहां मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर विकसित किए गए योग भवन का भी लोकार्पण किया गया। पदयात्रा के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार, पार्षद रचना शर्मा, साजिद खान, लाला भाई, दीपक शर्मा, पीरु भाई, प्रेम वर्मा, चांद भाई, रघु भाई सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।