अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर 3 दिसम्बर को.




बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसम्बर को विशेष योग्यजन एवं विशेष योग्यजनों के क्षेत्र में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों/संस्थाओं/कार्यालयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार ने बताया कि ये पुरस्कार कुल 02 श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। पहली श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्तजन व्यक्ति को तथा दूसरी श्रेणी में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाली सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय, एजेंसियों एवं अन्य को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित आवेदक 15 अक्टूबर तक उप निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के स्थानीय कार्यालय में आवेदन जमा करा सकते है। इसके बाद प्रस्ताव स्वीकार नहीं किये जायेंगे। पंवार ने बताया कि आवेदक अपनी श्रेणी के निर्धारित प्रपत्र में वर्णित आवश्यकता अनुसार अपने एक फोटोग्राफ (दिव्यांगता दर्शाता हुआ) एवं 40 प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता का प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करें। आवेदक के विरूद्ध किसी पुलिस थाने एवं न्यायालय मेें कोई आपराधिक प्रकरण लम्बित नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदक को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ एक पासपोर्ट साईज फोटो (अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार), आवेदक के हस्ताक्षर एवं समस्त दस्तावेज आवेदक के स्वहस्ताक्षरित होने चाहिये। सभी आवेदक आवेदन पत्र में वर्णित जानकारी के अलावा आवेदक द्वारा अर्जित की गई विशिष्ट उपलब्धियों का विवरण अपने हस्ताक्षर सहित हिंदी भाषा में टाईप करके एवं विशिष्ट उपलब्धियों के दस्तावेज, स्वयंसेवी संस्था की स्थिति में नवीनतम 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट व प्रकाशित कराये गये विज्ञापन भी संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय कार्यालय से ली जा सकती है।

2022-09-23 00:00:00